Uttar pradesh Service commission Usually conduct personal interview test for all important examination like Combined state Upper subordinate service UPPSC PCS Examination , Combined State Lower Subordinate service Examination which is also knows as Lower PCs. Upjob.in in now borough exclusive Personal interview / Viva Voce question which was asked In PCS examination 2022-23 . following questions were asked Major Sanjay yaday to Shiv Kumar which is also working as assistant commissioner SALE. Hope following questions will definitely will help you in the preparation of Your examination.
साक्षात्कार पीसीएस 2020 - 2021
बोर्ड-मेजर संजय यादव
बोर्ड-मेजर संजय यादव
मेजर संजय यादव -क्या करते है
जवाब-सर कामर्शियल टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर पे कार्यरत हु
मेजर संजय यादव-कब से इस पोस्ट पे हो ।
जवाब-सर पीसीएस 2013 बैच का हु और 2014 में डिप्टी एसपी भी हु
कुछ देर बाद मैंने बोला सर आपही के बोर्ड से 2014 में डिप्टी एसपी हुआ हु ।
मेजर संजय यादव-कितना दिया था
जवाब-दे दिया ।उनके चहरे से तो हैरानी झलक रही थी
मेजर संजय यादव- लिखित में कितना पा गए थे
मेजर -वैकल्पिक विषयः क्या है
जवाब-भूगोल और समाज कार्य
UPPSC Recruitment 2022 Job Notification
ये जनरल वार्तालाप था अब प्रश्न डाल रहा हु ।
ये जनरल वार्तालाप था अब प्रश्न डाल रहा हु ।
1-सुकन्या समृद्धि योजना
2-लक्ष्मीबाई पेंशन योजना
3-प्रोफेशनल समाज कार्य क्या है
4-स्वच्छ भारत मिशन फिर आपके हिसाब से समाज कार्य नहीं है । मैंने कहा नहीं ये समाज सेवा है ।
5- अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट ने तश्लीमा नसरीम के विषय में कुछ कहा है क्या
6-up में वनावरण बढ़ाने के लिए क्या करोगे ।
7-किस राष्टपति से ग्रीन मफलर से सम्बंधित सुझाव दिया था
8-गंगा मैदानी भाग से प्रवाहित होती है जबकि यमुना गर्त से ।कारण बताइये
9-usa की मदद से कौन सी स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है ।
10- दो शहर को सांस्कृतिक दृष्टि से कैसे अगल करेंगे ।पैरामीटर बताइये ।
11-भरष्टाचार ,आतंकवाद ,और नक्सलवादमें किसे सबसे पहले ख़त्म करेंगे ।
12-प्राचीन काल की पोलिसिंग और मध्य काल व् आधुनिक काल की पोलिसिंग के विषय में बताइये
13- पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है क्या उत्तर प्रदेश भी अपना पर्यावरण दिवस मानती है
14-प्रवासी दिवस क्या है
15-क्यों मनाय जाता है क्या उत्तर प्रदेश भी अपना पर्यावास दिवस मनाया है ।कहा मनाया क्यों मनाया ।
16-बाकि याद आता है तो अपलोड करता हु ।
Above questions published here on memory based for helping competitor of UP . Maximum No of competitor in Uttar pradesh are appearing in UPPSC Civil service Examination in Hindi Medium. That’s why we tried to publish content in Hindi Language.
Hope following Interview Preparation strategy, Tips and tricks will defiantly will help you in the preparation of your Upcoming Interview test.
Following Tips and advices was given by Shyam Sundar Pathak and he is already selected in UP PCS examination .
Download more Free civil Service Exam preparation guide and free study material साक्षात्कार हेतु कुछ टिप्स....
" कौन कहता है कि आसमाँ में
छेद नहीं हो सकता ।
एक पत्थर तो तबियत
से उछालो यारो।। "
-- दुष्यंत कुमार
छेद नहीं हो सकता ।
एक पत्थर तो तबियत
से उछालो यारो।। "
-- दुष्यंत कुमार
सच तो यही है मित्रो कि आप चाहें तो हर हर असंभव को संभव बना सकते हैं।
IMPOSSIBLE itself says that I M POSSIBLE.
अभी तक जो सफलता आपको नामुमकिन सी लग रही है वो बहुत शीघ्र ही मुमकिन हो सकती है बस थोडा धैर्य रखिये।
वैसे भी सिविल सेवा परीक्षा धैर्य की परीक्षा है। ये आपके ज्ञान से ज्यादा आपके धैर्य का परीक्षण करती है।
आईये कल की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हैं।
साक्षात्कार के लिए 2 या 3 गंभीर मित्रों या अपने सीनियर का समूह बनाकर छद्म साक्षात्कार conduct कीजिये।
सम सामयिकी पर अधिक ध्यान दीजिये।आईये जाने कि किन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देना है।
1. हाल ही में ( कम से कम विगत 6 माह) बने नए राष्ट्राध्यक्षों के नाम याद कर लीजिये। विशेषकर महिला राष्ट्राध्यक्षों के नाम।
2. प्रधानमंत्री की यात्राओं का क्रमानुसार वर्णन। जिन जिन देशों में गए उन देशों की राजधानियाँ, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम तथा किये गए समझोते अवश्य याद कर लीजिये। राष्ट्रपति महोदय की यात्राओं का भी गहन अध्ययन कर लीजिये।
3. कौन कौन से राष्ट्राध्यक्ष भारत आये और वे कहाँ कहाँ गए और उनके साथ क्या समझौते हुए उन्हें अवश्य याद कर लीजिये।
4. भारत द्वारा हाल ही में छोड़ी गयी मिसाइलों तथा उपग्रहों का विशेष अध्ययन कर लीजिये।
5. भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं पर विशेष विशेष ध्यान दीजिये। योजनाओं का विस्तृत अध्ययन कर लीजिये विशेषकर उनके लाभ व उनके समाज पर प्रभाव का । इन योजनाओं को इस प्रकार सूचीबद्ध कर लीजिये जैसे - महिलाओं व बालकों के कल्याणरार्थ, दलितों के उत्थान हेतु योजनाएं, अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु योजनाएं, ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों हेतु अलग अलग योजनाएं, शिक्षा से जुडी योजनाएं व अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं।
6. पुरस्कारों को अच्छे से याद कर लीजिये। विशेषकर भारत व उत्तर प्रदेश सरकार के पुरस्कारों को । पद्म विभूषण , पद्म भूषण व अन्य साहित्यिक पुरस्कार अच्छे से याद कर लें। किसी भारतीय को यदि कोई विदेशी पुरस्कार मिला है तो उसे विशेष ध्यान दें।
7. बजट संबंधी प्रश्नों पर भी ध्यान दें। विशेषकर राष्ट्रीय आय , देश की व प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय। महत्वपूर्ण बजटीय उद्घोषणायों को अवश्य याद कर लें।
8. महिला अभ्यर्थिनी महिलाओं से जुडी विशेष घटनाओं को , योजनाओं को, अच्छे से याद कर लें। महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित प्रयासों और समस्याओं को तैयार कर लें।
9. बड़ी खेल घटनाओं पर भी ध्यान दे लें। विशेषकर विभिन्न क्रिकेट टीमों के कप्तानों व कोचों के नाम तथा भारतीय हॉकी टीम, फुटबॉल टीम आदि के कप्तानों व कोचों के नाम अवश्य याद कर लें।
10. साक्षात्कार से 1 सप्ताह पूर्व की घटनाओं पर तो विशेष ही ध्यान देना है। साक्षात्कार वाले दिन के अखवार तो अवश्य पढ़ कर जाएँ और प्रमुख अखवारों की हैडलाइन तो अवश्य याद कर लें। जिन अखवारों या पत्रिकाओं को आप नियमित पढ़ते हैं उनके संपादकों के नाम भी अवश्य याद हों।
श्रृंखला के अग्रिम अंकों में आप इसी प्रकार और भी सुझावों को पढ़ेंगे। आशा है आप इनसे अवश्य लाभान्वित होंगे। आपके सुझाव व प्रश्न सादर आमंत्रित हैं।
आपका ,
श्याम सुन्दर पाठक P.C.S.
असिस्टेन्ट कमिश्नर सेल्स टैक्स आगरा
IMPOSSIBLE itself says that I M POSSIBLE.
अभी तक जो सफलता आपको नामुमकिन सी लग रही है वो बहुत शीघ्र ही मुमकिन हो सकती है बस थोडा धैर्य रखिये।
वैसे भी सिविल सेवा परीक्षा धैर्य की परीक्षा है। ये आपके ज्ञान से ज्यादा आपके धैर्य का परीक्षण करती है।
आईये कल की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हैं।
साक्षात्कार के लिए 2 या 3 गंभीर मित्रों या अपने सीनियर का समूह बनाकर छद्म साक्षात्कार conduct कीजिये।
सम सामयिकी पर अधिक ध्यान दीजिये।आईये जाने कि किन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देना है।
1. हाल ही में ( कम से कम विगत 6 माह) बने नए राष्ट्राध्यक्षों के नाम याद कर लीजिये। विशेषकर महिला राष्ट्राध्यक्षों के नाम।
2. प्रधानमंत्री की यात्राओं का क्रमानुसार वर्णन। जिन जिन देशों में गए उन देशों की राजधानियाँ, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम तथा किये गए समझोते अवश्य याद कर लीजिये। राष्ट्रपति महोदय की यात्राओं का भी गहन अध्ययन कर लीजिये।
3. कौन कौन से राष्ट्राध्यक्ष भारत आये और वे कहाँ कहाँ गए और उनके साथ क्या समझौते हुए उन्हें अवश्य याद कर लीजिये।
4. भारत द्वारा हाल ही में छोड़ी गयी मिसाइलों तथा उपग्रहों का विशेष अध्ययन कर लीजिये।
5. भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं पर विशेष विशेष ध्यान दीजिये। योजनाओं का विस्तृत अध्ययन कर लीजिये विशेषकर उनके लाभ व उनके समाज पर प्रभाव का । इन योजनाओं को इस प्रकार सूचीबद्ध कर लीजिये जैसे - महिलाओं व बालकों के कल्याणरार्थ, दलितों के उत्थान हेतु योजनाएं, अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु योजनाएं, ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों हेतु अलग अलग योजनाएं, शिक्षा से जुडी योजनाएं व अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं।
6. पुरस्कारों को अच्छे से याद कर लीजिये। विशेषकर भारत व उत्तर प्रदेश सरकार के पुरस्कारों को । पद्म विभूषण , पद्म भूषण व अन्य साहित्यिक पुरस्कार अच्छे से याद कर लें। किसी भारतीय को यदि कोई विदेशी पुरस्कार मिला है तो उसे विशेष ध्यान दें।
7. बजट संबंधी प्रश्नों पर भी ध्यान दें। विशेषकर राष्ट्रीय आय , देश की व प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय। महत्वपूर्ण बजटीय उद्घोषणायों को अवश्य याद कर लें।
8. महिला अभ्यर्थिनी महिलाओं से जुडी विशेष घटनाओं को , योजनाओं को, अच्छे से याद कर लें। महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित प्रयासों और समस्याओं को तैयार कर लें।
9. बड़ी खेल घटनाओं पर भी ध्यान दे लें। विशेषकर विभिन्न क्रिकेट टीमों के कप्तानों व कोचों के नाम तथा भारतीय हॉकी टीम, फुटबॉल टीम आदि के कप्तानों व कोचों के नाम अवश्य याद कर लें।
10. साक्षात्कार से 1 सप्ताह पूर्व की घटनाओं पर तो विशेष ही ध्यान देना है। साक्षात्कार वाले दिन के अखवार तो अवश्य पढ़ कर जाएँ और प्रमुख अखवारों की हैडलाइन तो अवश्य याद कर लें। जिन अखवारों या पत्रिकाओं को आप नियमित पढ़ते हैं उनके संपादकों के नाम भी अवश्य याद हों।
श्रृंखला के अग्रिम अंकों में आप इसी प्रकार और भी सुझावों को पढ़ेंगे। आशा है आप इनसे अवश्य लाभान्वित होंगे। आपके सुझाव व प्रश्न सादर आमंत्रित हैं।
आपका ,
श्याम सुन्दर पाठक P.C.S.
असिस्टेन्ट कमिश्नर सेल्स टैक्स आगरा
Examination Date
Combined State / Upper Subordinate Services (Main) Examination-2021 - from Wednesday 23.03.2022
Combined State / Upper Subordinate Services (Pvt) Exam-2022 and Assistant Conservator of Forests, Regional Forest Officer (Pvt) Exam-2022 - 12.06.2022 Sunday
Combined State / Upper Subordinate Services (Main) Examination-2022 from Tuesday 27.09.2022
For more news related to this, you must join our Telegram channel UPJOBIN so that you can reach the updates first.
0 Comments