A very good news now coming for the Anganwadi worker of Uttar pradesh. State government of uttar pradesh hiked the salary of Anganwadi karyakarta, sahayak karyakarta etc. total 800 rs mandey for Anganwadi worker, Rs 750 for mini Anganwadi worker and rs 400 for assistant worker have increased by the government of Up.
As we know Anganwadi worker currently protesting on district head quarter of each district in form of Ghera dalo Dera Dalo. Government has decided to increase the salary payment of these employees. Approximately 3 lakh 30 thousand worker will get benefit of this scheme. Sources are saying that due to hike of the Anganwadi salary approximately 240 crore will be used by the govt for the salary of Anganwadi. After the increment in the salary and mandey of these workers is sure that his life will be more satisfactory. Anganwadi worker demanding 13 demand and protesting since two weeks. After the intervention of chief minister of uttar pradesh mr Akhilesh Yadav chief secretary of up mr rahul bhatnagar intervene with protestor.
किसे कितना मिलेगा मानदेय
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। चुनावी साल में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तकरीबन 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय के साथ अब बतौर प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह 1500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1250 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 750 रुपये और मिलेंगे। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जहां सात हजार रुपये तक मानदेय हो जाएगा, वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 5500 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय चार हजार रुपये हो जाएगा।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी की ओर से जारी संबंधित आदेश के मुताबिक प्रोत्साहन राशि को परफार्मेंस से जोड़ते हुए नए सिरे से मानक तय किए गए हैं। लगभग 3.73 लाख कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को इसका लाभ मिलेगा। बढ़ा हुआ मानदेय एक सितंबर से लागू होगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अनुपूरक बजट में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके लिए सरकार ने 265.70 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था कर रखी है। अनुपूरक पोषाहार में सभी पंजीकृत लाभार्थियों को प्रतिमाह पोषाहार के शत-प्रतिशत वितरण करने पर आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500-500 रुपये प्रतिमाह और सहायिकाओं को 400 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (1.89 लाख) : 5500 रुपये : 1500 रुपये : 7000 रुपये
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (18 हजार) : 4250 रुपये : 1250 रुपये : 5500 रुपये
आंगनबाड़ी सहायिका (1.66 लाख) : 3250 रुपये : 750 रुपये : 4000 रुपये
You can subscribe your emails for receiving the more latest News update of Anganwadi upcoming job Recruitment and vacancy details in Hindi, official GO, and update by Upjob.in website. Application form details etc.
Latest News Update September 2022
0 Comments