Uttar pradesh Lok sewa ayog PCS pariksha Pravesh patra Download PCS PRE Mains Exam 2022 Call Letter | ACF / RFO Hall Ticket Examination Center, UPPSC
How to download Admit card of UPPSC Examination
All candidates must download their Admission Letter online only. Through no other medium, the Uttar Pradesh Public Service Commission will not send call Letter, Hall tickets for this examination. In any case the admit card will not be sent through the post. Over 691173 applicants have applied for this examination.
Examination Date
This examination will be held on........... The first innings examinations will be held from 9:30 am to 11:30 am. Second shift examinations will be done from 2:30 to 4:30.
Vacancy News
Many of the lower subordinate exams post this time are being included, because of this, the number of posts has increased considerably. There is a possibility that more posts in PCS will increase. The number of centers has also been increased to organize this year. For the first time, the Assistant Forest Guard and Regional Forest Officers Service Preliminary Examination is also being held with this examination.
Exam Date :......
Vacancy : 554 Post (ACF / RFO 16 Post , PCS 538 Post)
Process of Admit card downloads
In order to download the Admit Card, all the candidates will have to enter their registration number roll number with date of birth. After that, you can download your admit card, and print it. Those who do not have photos in their entrance card, they will have to take their photo and ID proof in the examination center. The link to download the Admit Card is given below. You can download your Admit Card from the link provided below.
Examination centers are being set up in these districts - Allahabad, Agra, Azamgarh, Bareilly, Barabanki, Gorakhpur, Etawah, Faizabad, Ghaziabad, Jaunpur, Jhansi, Kanpur Nagar, Lucknow, Meerut, Moradaba, Rae Bareli, Sitapur, Shahjahanpur, Varanasi, Mathura, Mainpuri, Saharanpur, Aligarh, Basti, Sultanpur, Ghajipur, Bulandshahr, Mirzapur, and Muzaffarnagar
UP PCS Pre Exam 2022 Cutoff Marks UPPSC Upper Subordinate Services
UPPSC PCS Pre Exam Question Paper Answer key 2022
UPPSC Exam Question Paper in Hindi with Answer Key
UPPSC PCS Pre Exam Question Paper Answer key 2022
UPPSC Exam Question Paper in Hindi with Answer Key
Click here to download admit card for COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (Pre) EXAMINATION - 2022
अभ्यर्थियों के लिए अनुदेश
1. आपके आवेदन पत्र में सूचित अर्हता/पात्रता की जांच आयोग द्वारा नहीं की गई है। अतः विज्ञापन में वर्णित अर्हता/पात्रता को पढ़ कर आप स्वयं सुनिश्चित कर लें और पूर्णतया पात्र होने की दशा में ही परीक्षा में सम्मिलित हों। आयोग द्वारा जांच करने पर यदि किसी स्तर पर आप अनर्ह/अपात्र पाये जायेंगे तो आपका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
2. सभी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर दो फोटो तथा आई0डी0 प्रूफ (Driving License, Passport, Pan Card, Voter Identity Card, Central/State Government issued ID Card, Unique Identification Card "Aadhaar")की मूलप्रति तथा एक छायाप्रति लेकर उपस्थित हों, मॉगे जाने पर उन्हे प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।
3. कृपया इस प्रवेश पत्र को परीक्षा के लिए साथ में अवश्य लायें अन्यथा आपको परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है।
4.-------- गलत उत्तरों के लिए दण्ड – वस्तुनिष्ठ प्रश्न-पत्रों में उम्मीदवार द्वारा दिए गए गलत उत्तरों के लिए दण्ड दिया जाएगा ।
I. प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक उत्तर हैं । उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किये गए अंकों का एक-तिहाई दण्ड के रूप में काटा जायेगा ।
II. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे गलत उत्तर माना जायेगा, यद्यपि दिए गए उत्तरों में से एक उत्तर सही होता हैं फिर भी उस प्रश्न के लिए उपर्युक्तानुसार ही उसी तरह का दण्ड दिया जाएगा ।
III. यदि उम्मीदवार द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है, अर्थात उम्मीदवार द्वारा उत्तर नही दिया जाता हैं , तो उस प्रश्न के लिए कोई दण्ड नही दिया जाएगा।
I. प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक उत्तर हैं । उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किये गए अंकों का एक-तिहाई दण्ड के रूप में काटा जायेगा ।
II. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे गलत उत्तर माना जायेगा, यद्यपि दिए गए उत्तरों में से एक उत्तर सही होता हैं फिर भी उस प्रश्न के लिए उपर्युक्तानुसार ही उसी तरह का दण्ड दिया जाएगा ।
III. यदि उम्मीदवार द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है, अर्थात उम्मीदवार द्वारा उत्तर नही दिया जाता हैं , तो उस प्रश्न के लिए कोई दण्ड नही दिया जाएगा।
5.--------
I. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना क्लिप बोर्ड या हार्ड बोर्ड/ कार्ड बोर्ड जिस पर कुछ लिखा न हो तथा काली इंक का बाल प्वाइंट पेन साथ लेकर आयें। अभ्यर्थी काली इंक के अतिरिक्त अन्य किसी इंक का प्रयोग कदापि न करें।
II. अभ्यर्थियों को अपने पास अपनी सारणियां (Tables) ग्राफ शीट, मानचित्र आदि रखना तथा उनका प्रयोग अनुमन्य नहीं है। कैलकुलेटर तथा स्लाइड रुल्स आदि का भी प्रयोग अनुमन्य नहीं है।
III. अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा कक्ष में किसी भी सामग्री का आपस में आदान प्रदान अनुमन्य नहीं है।
IV. उपर्युक्त प्रस्तर 5(I) में बताई गयी वस्तुओं के अतिरिक्त लायी गई अन्य वस्तुएं , जैसे पुस्तक, नोट्स कागज, सामान, संवाद के साधन, मोबाइल फोन, पेजर अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष के बाहर निर्धारित स्थान पर जमा कर दें। यद्यपि इन वस्तुओं की सुरक्षा का प्रबन्ध रहेगा फिर भी कोई सामान यदि खो जाय तो उसका दायित्व आयोग का नहीं होगा।
I. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना क्लिप बोर्ड या हार्ड बोर्ड/ कार्ड बोर्ड जिस पर कुछ लिखा न हो तथा काली इंक का बाल प्वाइंट पेन साथ लेकर आयें। अभ्यर्थी काली इंक के अतिरिक्त अन्य किसी इंक का प्रयोग कदापि न करें।
II. अभ्यर्थियों को अपने पास अपनी सारणियां (Tables) ग्राफ शीट, मानचित्र आदि रखना तथा उनका प्रयोग अनुमन्य नहीं है। कैलकुलेटर तथा स्लाइड रुल्स आदि का भी प्रयोग अनुमन्य नहीं है।
III. अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा कक्ष में किसी भी सामग्री का आपस में आदान प्रदान अनुमन्य नहीं है।
IV. उपर्युक्त प्रस्तर 5(I) में बताई गयी वस्तुओं के अतिरिक्त लायी गई अन्य वस्तुएं , जैसे पुस्तक, नोट्स कागज, सामान, संवाद के साधन, मोबाइल फोन, पेजर अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष के बाहर निर्धारित स्थान पर जमा कर दें। यद्यपि इन वस्तुओं की सुरक्षा का प्रबन्ध रहेगा फिर भी कोई सामान यदि खो जाय तो उसका दायित्व आयोग का नहीं होगा।
6. यदि अभ्यर्थी के पास परीक्षा में नकल करने की कोई सामग्री पकड़ी जाती है तो उसे परीक्षा विशेष से तथा आयोग की आगामी परीक्षाओं व चयनों से वंचित (डिबार) किया जा सकता है, चाहे विहित सामग्री का प्रयोग नकल करने में किया गया हो अथवा नहीं।
7. अंतिम आधा घण्टा में किसी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
8.------
I. अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका प्राप्त करने के पश्चात् यह देख लें कि उस पर क्रमांक पड़ा है। अन्यथा पाये जाने पर उसे बदल लें। इसी प्रकार क्षतिग्रस्त, फटी हुयी या त्रुटिपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका भी अन्तरीक्षक से कह कर बदल लें।
II. उत्तर प्रत्रक में भरी गई सूचनाओं को व्हाइटनर, ब्लेड अथवा रबड़ आदि से नहीं मिटाया जाय। अभ्यर्थी को प्रश्न-पत्र समाप्ति के बाद उत्तर पत्रक की मूल प्रति (Original Copy) अन्तरीक्षक को सौंप देना है । प्रश्न-पुस्तिकाएं अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद अपने साथ ले जाने की अनुमति है।
I. अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका प्राप्त करने के पश्चात् यह देख लें कि उस पर क्रमांक पड़ा है। अन्यथा पाये जाने पर उसे बदल लें। इसी प्रकार क्षतिग्रस्त, फटी हुयी या त्रुटिपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका भी अन्तरीक्षक से कह कर बदल लें।
II. उत्तर प्रत्रक में भरी गई सूचनाओं को व्हाइटनर, ब्लेड अथवा रबड़ आदि से नहीं मिटाया जाय। अभ्यर्थी को प्रश्न-पत्र समाप्ति के बाद उत्तर पत्रक की मूल प्रति (Original Copy) अन्तरीक्षक को सौंप देना है । प्रश्न-पुस्तिकाएं अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद अपने साथ ले जाने की अनुमति है।
9. परीक्षा प्रारम्भ होने के समय के बाद विलम्बतम 10 मिनट तक परीक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।
10. दृष्टिहीन अभ्यर्थियों को श्रुतलेखक(Scribe) की सुविधा दी जायेगी एवं इस सम्बन्ध में अभ्यर्थी को लिखित प्रार्थना पत्र विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ केन्द्र पर्यवेक्षक को प्रस्तुत करना होगा। श्रुतलेखक अभ्यर्थी द्वारा स्वयं लाया जायेगा, जिसकी शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट से अधिक नहीं होनी चाहिए। दृष्टिहीन अभ्यर्थिओं को परीक्षा के दोनों सत्रों में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। श्रुतलेखक को कोई भी भत्ता अनुमन्य नहीं होगा।
11. OMR Answer Sheets दो प्रतियों में, एक मूल प्रति (Original Copy) तथा दूसरी अभ्यर्थी प्रति (Candidate’s Copy) रहेगी। परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थी OMR Answer Sheets की मूल प्रति (Original Copy) अन्तरीक्षक को सौंप देगें तथा अभ्यर्थी प्रति (Candidate’s Copy) अपने साथ ले जायेंगे ।
NOTE : Please bring one photograph at the centre with the print out of this admit card.
Examination Date
Combined State / Upper Subordinate Services (Main) Examination-2021 - from Wednesday 23.03.2022
Combined State / Upper Subordinate Services (Pvt) Exam-2022 and Assistant Conservator of Forests, Regional Forest Officer (Pvt) Exam-2022 - 12.06.2022 Sunday
Combined State / Upper Subordinate Services (Main) Examination-2022 from Tuesday 27.09.2022
For more news related to this, you must join our Telegram channel UPJOBIN so that you can reach the updates first.
0 Comments