कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश की बेटियों के लिए बहुत ही सराहनीय योजना का उद्घाटन किया है। इस योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर उसके ग्रेजुएशन में एडमिशन तक विभिन्न स्तरों पर बालिकाओं को धन राशि प्रदान की जाएगी। सामाजिक धार्मिक शैक्षिक भेदभाव को दूर करने के लिए यह योजना एक सराहनीय प्रयास है। यह योजना कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह, बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच ऐसी प्रतिकूलता से लड़ने में कारगर होगी। राज्य सरकार बालिकाओं एवं महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ विकास हेतु नए अवसर प्रदान करने के लिए यह योजना प्रारंभ कर रही है। योजना महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण है।
कन्या सुमंगला योजना के प्रमुख उद्देश्य लिखित हैं।
- प्रदेश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करना
- प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना
- प्रदेश में समान लिंगानुपात स्थापित करना
- बाल विवाह को रोकना
- नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना
- उत्तर प्रदेश में बालिकाओं के जन्म के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करना
कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन के स्तर
कन्या सुमंगला योजना की कुल 6 श्रेणियों में लागू की जा रही है।
प्रथम श्रेणी के अंतर्गत केवल नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 1 अप्रैल 2021 के बाद हुआ है, वह इसका लाभ ले सकती हैं।
द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत व बालिकाएं सम्मिलित होंगे जिन्होंने 1 वर्ष के भीतर संपूर्ण टीकाकरण हो चुका है, और उनका जन्म 1 अप्रैल 2020 से पूर्व ना हुआ हो।
तृतीय श्रेणी के अंतर्गत वे बालिका सम्मिलित होंगी, जिन्हें जिन्होंने चालू सत्र के दौरान कक्षा 1 में प्रवेश ले लिया।
चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत क्लास में 6 में प्रवेश ले लिया हो।
पंचम श्रेणी के अंतर्गत व बालिकाएं सम्मिलित होंगे जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवी कक्षा में प्रवेश ले लिया।
छठवीं श्रेणी के अंतर्गत ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 12 उत्तीर्ण करके स्नातक डिग्री या कम से कम 2 वर्ष डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया है, वही इस योजना के लिए पात्र हैं।
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धन राशि का विवरण
प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म होने पर - ₹2000
द्वितीय श्रेणी बालिका के 1 वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के उपरांत - ₹1000
तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश - ₹2000
चतुर्थ श्रेणी कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश के उपरांत - 2000
श्रेणी पांच - कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश के उपरांत - ₹3000
श्रेणी छह - ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 12 में स्नातक डिग्री कम से कम 2 वर्ष डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया है - ₹5000
कन्या सुमंगला योजना की पात्रता की शर्तें
केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही इस योजना के लिए पात्र हैं।
आवेदक के पास उसका स्थान स्थाई निवास प्रमाण पत्र इसके अंतर्गत राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, विद्युत कनेक्शन, टेलीफोन का बिल मान्य होगा।
वार्षिक आय
लाभार्थी की परिवारिक की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख से ज्यादा ना हो।
किसी परिवार के अधिकतम दो ही बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
लाभार्थी के परिवार का आकार अर्थात कुल बच्चों की संख्या 2 से अधिक ना हो।
किसी महिला को जुड़वा बच्चा होने की स्थिति में तीसरी संतान के रूप में भी लड़की को भी लाभ दिया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया
बालिका यदि स्वयं वयस्क है, तो वह आवेदन कर सकती है अन्यथा की दशा में माता-पिता अथवा अभिवावक द्वारा इस योजना के लिए आवेदन किया जाएगा। शपथ पत्र भी इस योजना के लिए अभिभावक के द्वारा ही प्रस्तुत किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन का विवरण
प्राथमिक रूप से आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आप अपने आवेदन सर्विस केंद्र साइबर कैफे अथवा स्वयं के स्मार्टफोन से विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
ऑफलाइन आवेदन
आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन आप अपने आवेदन जिला प्रोबेशन अधिकारी के यहां सीधी जमा कर सकते हैं। आप इस योजना का फॉर्म खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी ,एसडीएम कार्यालय इत्यादि जगहों से प्राप्त कर सकते हैं। इसे आप यहां से भी डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।
इस योजना के लिए धन राशि का भुगतान जून सितंबर दिसंबर व फरवरी माह में किया जाए।
कन्या सुमंगला योजना के सभी श्रेणियों के आवेदकों के आवेदन हेतु सामान्य अभिलेख
आवेदन पत्र पर माता-पिता विभाग अथवा बालिका का संयुक्त फोटो अर्थात एक ही फोटो में बालिका और उसके माता-पिता की फोटो होनी चाहिए। माता-पिता का आधार कार्ड और बालिका का आधार कार्ड की छाया प्रति भी आवेदन पत्र अवश्य लगाएं।
आप अपने पहचान पत्र के रूप में अपना पैन कार्ड आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट बैंक पोस्ट ऑफिस पासबुक का प्रयोग कर सकते हैं।
परिवार की वार्षिक आय के संबंध में स्व सत्यापन ही करना होगा।
बालिका का नवीनतम फोटो आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
इसके साथ सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप पर जमा करना अनिवार्य है।
शपथ पत्र ₹10 के स्टांप पेपर पर बनवाया जाएगा। शपथ पत्र माता-पिता अथवा अभिभावक की ओर से दिया जाएगा ,जिसमें वह घोषित करेंगे उनकी आय ३ लाख
से ज्यादा नहीं है, और उनके परिवार में बच्चों की संख्या 2 से अधिक नहीं है।
डाउनलोड कन्या सुमंगला योजना ऑफिशल नोटिफिकेशन कन्या सुमंगल योजना स्कीम का आवेदन पत्र जारी की गई शासनादेश का प्रति ऑफिशल वेबसाइट का एड्रेस
Up kanya sumangla yojana online application form affidavit download direct link of application form submission eligibility criteria how to apply and other details available here mahila AVN Bal Vikas vibhag uttar Pradesh
http://mahilakalyan.up.nic.in/Default.aspx
https://mksy.up.gov.in/women_welfare/citizen/guest_login.php
Helping Documents & Manual
About the Scheme | Government Order GO / Sashnadesh | application Form Offline and eligibility details in Hindi
User manual
Process for Disposal of Online Application
Download PDF Reader
0 Comments