Advertisement

primary school teacher Manav Sampada online pavna payroll attendance Salary system ehrms.upsdc.gov.in

 From the month of September, all the primary education teachers of Uttar Pradesh, Shiksha Mitra etc. have to be filling through online payroll on the online manav sampada portal. All Basic Education Council personnel must fill their pavna letters online. For the salary of September, which will come in the month of October, you will have to login on manav sampada and generate your pavna online and then print it and submit it to BRC. It is very easy to tell you the entire process here, so that you can fill your Pavana without any problem. This work will be filled through the manav sampada EHRM ID of the Headmaster and Head Master.

Here we will show you how you can feed payroll on manav sampada and prepare a pavna. Therefore, you should read the entire article carefully and if you like our article, then please subscribe so that we can give you all the complete information related to manav sampada.

  From September, you will have to fill this job on the Payroll module of manav sampada. To fill the payroll on manav sampada, first of all visit the official website of human property.

मानव संपदा पर अपना पेरोल भरने के लिए सबसे पहले आईएचआरएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें http://ehrms.upsdc.gov.in/   उसके बाद एचआरएमएस लॉगइन पर क्लिक करें 

उसके बाद आप  यूजर डिपार्टमेंट में बेसिक एजुकेशन को सेलेक्ट करें और अपना EHRMS  यूजर आईडी डालें
 यूजर आईडी स्कूल के हेडमास्टर अथवा इंचार्ज हेड मास्टर की  डालें 
 उसके बाद अपना पासवर्ड डालें और कैप्चा कोड भरें 
कैप्चा कोड में स्माल लेटर और कैपिटल लेटर का ध्यान रखे हैं  । यदि आप यदि आप कैपिटल लेकर स्माल लेटर गलत  करेंगे तो यह गलत हो जाएगा और फिर आप लॉग इन करें


उसके बाद हम यहां पर लॉगइन विंडो देख रहे हैं लॉगइन विंडो पर आपको पेरोल पर क्लिक करना है

जब आप पेरोल पर लॉगइन करने के बाद क्लिक करेंगे तो आपको बेसिक एजुकेशन बटन पर क्लिक करना है
यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे सैलरी स्लिप और अटेंडेंस तो आपको अटेंडेंस पर क्लिक करना होगा

जैसे ही आप अटेंडेंस पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस तरह के विंडो दिखेगी यहां पर सभी कार्मिकों का आपको विवरण दिख जाएगा जो कि आपके विद्यालय में कार्यरत हैं . ।  ऐसे अध्यापक जो कि आपके विद्यालय में कार्यरत नहीं है फिर भी उनकी डिटेल यहां पर दिख रही हैं तो उसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है उसका आपको कुछ भी डिटेल नहीं भरना है उसके लिए विभाग अलग से कार्य करेगा । 
ध्यान रखें शिक्षामित्रों की डिटेल ऑनलाइन फीड नहीं हुई है इसलिए शिक्षामित्रों की डिटेल्स भी यहां पर नहीं दिखेंगे



उसके बाद आपको सभी शिक्षक के ऐड एडिट अटेंडेंस पर क्लिक करना होगा  । 
 सिर्फ उन्हीं शिक्षकों के लिए है   जिन्होंने कोई किसी भी प्रकार की छुट्टियां स्वीकृत कराई हैं इसको क्लिक करके आप उस संबंधित टीचर की छुट्टी को भरेंगे ।यदि किसी शिक्षक ने किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं नहीं है तब आपको किसी भी टीचर के आगे जो ऐड एडिट अटेंडेंस का ऑप्शन दिख रहा है उसको भरने की जरूरत नहीं है


जैसे किसी अध्यापक ने आकस्मिक अवकाश लिया है तब आप उसका ऐड एडिट ऑप्शन का प्रयोग करेंगे और उस पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस तरह की विंडो दिखेगी । इसमें आप लीव फ्रॉम से लीव  टू तक की  छुट्टियों में भरेंगे । उसका छुट्टी का कारण करेंगे और आकाश को सबमिट करेंगे । 
उसके बाद आपको फील अटेंडेंस पर क्लिक करना है नीचे जो कि येलो कलर का है और इस तरह उस अध्यापक की अवकाश ऑनलाइन चढ़ जाएगी फिर उसके बाद आपको बैक करना होगा




आपको लॉक अटेंडेंस डाटा पर आना होगा जो कि फील अटेंडेंस के नीचे होता है
यहां पर सभी शिक्षकों का विवरण आपको दिखेगा और आपने अभी तक सब की छुट्टियों को भी चढ़ा लिया है फिर उसके बाद आप सभी शिक्षकों की डिटेल्स को लॉक करेंगे ब्लॉक का बटन नीचे दिखता है


उसके बाद आपको लॉक बटन दब आएंगे और सभी शिक्षकों की डिटेल ऑनलाइन फीड हो जाएंगे कि उन्होंने कितनी छुट्टी ली है इस तरह यह पवना बनकर तैयार हो जाता है


जब आप जब आप सभी शिक्षकों का डिटेल्स लाक  कर देंगे तब आपको एक प्रिंट का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करके आप अपना ऑनलाइन पवना प्रिंट कर सकते हैं

जब आप प्रिंट बटन को दबाए आएंगे तो आप का पावना कुछ इस तरह का दिखेगा इसको आप को प्रिंट करना है और इसे ले जाकर साइन मोहर करके अपने बीआरसी में जमा करना होगा इस तरह हमारा ऑनलाइन पर तैयार हो जाता है

manav sampada payroll attendance 

For more news related to this, you must join our Telegram channel UPJOBIN so that you can reach the updates first.

Post a Comment

0 Comments