आज DBT के सम्बन्ध में यूट्यूब सेशन के मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा, जानिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस व कार्य करने विधि
सहायक बिंदु DBT कार्य करने हेतु
प्रेरणा डीबीटी ऐप
जनपद
मोबाइल नंबर
नेक्स्ट
OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर
ऑटो रीड करके होगी लॉगिन
पिन बनाए / स्वतः से
अगर रजिस्टर नहीं है तो BEO या पूर्व अध्यापक से अपना नंबर रजिस्टर कराएं
लॉगिन करें
थोड़ा टाइम कंज्यूम ज्यादा होगा इस स्तर पर
दो ऑप्शन मिलेंगे
टीचर इंफॉर्मेशन प्रदर्शित होगी ( रिमूव और एड टीचर का ऑप्शन आएगा। कॉल सेंटर के माध्यम से नए स्कूल में बाद में एड कर दिए जाएंगे ) एड अध्यापक का ऑप्शन भी है
नाम
पद
मोबाइल नबर
Ehrms कोड
से नए अध्यापक की जोड़ सकते है
कॉल सेंटर से नए अध्यापक का भी लिया जाएगा कन्फर्मेशन
अध्यापक डेटा सही होने के बाद ही नेक्स्ट पर जाएं
शिक्षामित्र, अनुदेशक भी जोड़ें जाएंगे
उसके बाद छात्रों की लिस्ट आने लगेगी।
सभी को वेरिफाई या ड्रॉप आउट टिक करें
2022-23 में नामांकित कुल बच्चों का डेटा
इसके बाद सभी क्लासेज जो अध्यापक के अनुसार सेलेक्ट करके अलॉटमेंट कर दें। इससे उनको सिर्फ अपनी कक्षा के बच्चे ही दिखेंगे
नेक्स्ट
क्लासेज के अनुसार खुल जाएगी स्क्रीन
नए बच्चों का भी बाद में नया एडमिशन भरा जा सकता है
माता पिता के विवरण ग्राम, पोस्ट, पिनकोड, भरें
राशन कार्ड में कोई नहीं का ऑप्शन भी एड
कोई अगर गलती है तो एडिट करने के लिए no पर क्लिक करें। DOB, SR, GENDER, नाम, क्लास सही कर सकते है
सहमति पत्र पर क्लिक करें
माता पिता जीवित होने पर सिर्फ माता पिता का ही आधार का प्रयोग करना है। अन्य दशा में ही दादा, दादी अन्य अभिभावक का उल्लेख करें
न होने की दशा में उनसे बनवाने की रिक्वेस्ट करें
एक छायाप्रति विद्यालय में रहेगी
आधार स्कैन कर सकते है अगर QR कोड लगा है और ओरिजिनल है तो। फोटोकॉपी आधार में लिख कर भरें।
आधार का नाम ही लिखें उसी तरह से बिल्कुल
मोबाइल अभिभावक का
Click here to verify aadhar पर क्लिक करें।
इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक
सफलापुर्वक प्रमाणित
इस आधार से लिंक सक्रिय बैंक खाता, IFSC कोड आदि
इसके बाद ये बच्चा प्रमाणित करें में आ जाएगा
यहां से प्रमाणित करते ही ये BEO के पास पहुंच जाएगा
अप्रमाणित या बिना आधार के खातों की रिपोर्ट वापस आ जाएगी
नोट-सभी अध्यापक/शिक्षामित्र/अनुदेशकों को ये कार्य करना है अपनी आवंटित क्लास का, क्योंकि बाद में कुछ भी गलती होने पे उसकी जिम्मेदारी संबंधित क्लास टीचर की होगी
For more news related to this, you must join our Telegram channel UPJOBIN so that you can reach the updates first.
0 Comments