Advertisement

45 Post Sahayak vitta evam lekhadhikari Vacancy 2021 Notification Application Form

 mahanideshak school Shiksha evam Rajya Pariyojna nideshak Karyalay has published official recruitment notification for filling the post of Sahayak vitta evam lekhadhikari. Total number of vacancies are 45 including different category. These post will be filled up on deputation basis. Eligible candidates are required to apply for assistant finance and account and post in the prescribed application form format which is published with the official advertisement.

 Selected Sahayak evam vitta lekhadhikari will be appointed in the pay scale level 8 in Rajya Pariyojna Karyalay and different district.

 Important recruitment details of this vacancy as are following 

Post name: Sahayak vitta evam lekhadhikari 

Salary detail: Pay scale 47600-151100, pay matrix 8 

Total Number of vacancy: 45 

Appointment Type: Deputation 


Download official advertisement and application form proforma for the Sahayak vitta evam lekha Adhikari Bharti Rajya Pariyojna nideshak Karyalay Uttar Pradesh 

Official website detail: www.upefa.com



पद की अर्हतायें / विवरण 

पदों की संख्या आवश्यकतानुसार घट-बढ़ सकती है।

विज्ञापित पदों हेतु राज्य सरकार अथवा भारत सरकार के अधिकारी / कर्मचारी जो निर्धारित वेतनमान एवं वेतन लेवल अथवा समतुल्य वेतनमान तथा वेतन स्तर अथवा इससे ठीक एक वेतन लेवल नीचे में अथवा समतुल्य वेतनमान में कार्यरत हों, आवेदन करने हेतु अर्ह हैं। प्रतिनियुक्ति पर चयन होने की स्थिति में मूल विभाग में प्राप्त वेतनमान एवं लेवल ही देय होगा।


भारत सरकार / राज्य सरकार में कार्यरत शासकीय सेवक अथवा भारत सरकार / राज्य सरकार के किसी उपक्रम अथवा परिषद के कार्यरत नियमित / स्थाई कर्मचारी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।


● उक्त पदों में चयन के लिए वित्त / लेखा / ऑडिट के कार्य में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। टेली पैकेज की हो तो उसकी प्रतिनियुक्ति अवधि की समाप्ति से जानकारी रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।

 • अभ्यर्थी यदि इससे पूर्व सर्व शिक्षा अभियान में सेवारत रह चुका 08 माह का अन्तराल ; बववसपदह चमतपवकद्ध नियमतः अवश्य होना चाहिए।

● अभ्यर्थी के अपने मूल विभाग में कार्यरत रहने पर ही उसका आवेदन स्वीकार किया जायेगा। प्रतिनियुक्ति पर पूर्व से कार्यरत अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

● उपरोक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु सम्बन्धित विभाग में स्थायी पद पर कम से कम पांच वर्ष की निरन्तर एवं सन्तोषजनक सेवा अनिवार्य है, जिसका प्रमाण अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत करना होगा।


प्रतिनियुक्ति पर तैनात किये गये अधिकारियों / कर्मचारियों को उ०प्र० शासन द्वारा अपने राज्य अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए स्वीकृत दरों पर यात्रा भत्ता देय होगा। शेष-भत्ते उनके मूल विभाग में प्राप्त भत्तों की दरों पर देय होंगे। परन्तु यदि उक्त कर्मचारियों के मूल नियुक्ति के विभाग द्वारा कोई ऐसा भत्ता दिया जाता है जो राज्य सरकार में देय नहीं है तो संबंधित कर्मचारी को ऐसा भत्ता देय नहीं होगा। इसके अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किये जाने वाले कर्मचारियों को परियोजना पैकेज का लाभ अनुमन्य होगा।


● प्रतिनियुक्ति पर आये अधिकारी / कर्मचारी की सेवा अवधि सामान्यतः 03 वर्ष की होगी तथा विशेष परिस्थितियों में 05 वर्ष होगी, परन्तु किसी भी दशा में प्रतिनियुक्ति अवधि 05 वर्ष से अधिक नहीं होगी।


साक्षात्कार के समय नियुक्ति प्राधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

• सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत रहने की अवधि में राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित प्रतिनियुक्ति के पद की सेवा शर्ते लागू होंगी। प्रतिनियुक्ति अवधि में अधिकारी / कर्मचारी को उ0प्र0 सरकार के प्रचलित शासनादेशों के अन्तर्गत अवकाश वेतन तथा पेंशन अंशदान वहन किया जायेगा।

• जिस अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही / विभागीय कार्यवाही गतिमान है, अथवा जाँच में दोषी पाया गया हो, आवेदन हेतु अर्ह नहीं होंगे। सर्व शिक्षा अभियान में प्रतिनियुक्ति अवधि में उक्त स्थिति ज्ञात होने पर सम्बन्धित की प्रतिनियुक्ति की सेवा समाप्त कर दी जायेगी। 

प्रतिनियुक्ति अवधि के दौरान किसी विभाग का संविलियन होने / रूग्ण अथवा बन्द इकाई मृत घोषित होने पर प्रतिनियुक्त अधिकारी / कर्मी की प्रतिनियुक्ति उसी दिन से स्वतः समाप्त हो जायेगी और उसके बाद उनका कोई दावा (Claim) स्वीकार्य नहीं होगा। जिन आवेदकों की अधिवर्षता आयु दिनांक 01.04.2022 को 05 वर्ष या 05 वर्ष से कम शेष रह गयी हो, ऐसे अभ्यर्थी आवेदन हेतु अई नहीं होंगे।

• पद हेतु निर्धारित वेतन लेवल से ऊपर के वेतन लेवल में कार्यरत अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे। • यदि सम्बन्धित कार्मिक के मूल विभाग में 7th Pay Commission की सिफारिशें लागू नहीं होंगी तो परियोजना

7th Pay Commission की संस्तुतियों के अनुसार नये वेतनमान का लाभ नहीं दिया जायेगा।


कार्यालय द्वारा  परियोजना के कार्य की आवश्कताओं को दृष्टिगत रखते हुए यह आवश्यक हैं कि इच्छुक अभ्यर्थी हिन्दी एवं अंग्रेजी बोलने एवं लिखने की उत्कृष्ट दक्षता, वित्तीय नियमों की जानकारी रखते हों तथा उन्हें कम्प्यूटर में कार्य करने का भी सम्यक् ज्ञान हो साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की अभिरूचि एवं योग्यता भी रखते हों। अभ्यर्थियों द्वारा लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम अवश्य लिखा जाए।

राज्य परियोजना कार्यालय, उ०प्र० सभी के लिये शिक्षा परियोजना परिषद् (समग्र शिक्षा), विद्याभवन, निशातगंज, लखनऊ 228007 में आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27.12.2021 समय 5:00 बजे सायं तक है। स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट से प्राप्त आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। यह विज्ञप्ति समग्र शिक्षा की - Website: www.upefa.com पर भी उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments